07 Sep 2018
यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपने दमनकारी रुख से बाज नहीं आ रही है। श्रीगंगानगर में किसानों के विरोध को दबाने के लिए पुलिस द्वारा उन्हें लाठीचार्ज कर खदेड़ना और उन पर बल प्रयोग करना बेहद निंदनीय है। एक तरफ मुख्यमंत्री अपनी यात्रा में लोगों की समस्या सुनने की बात करती हैं दूसरी तरफ किसानों की इतनी सी मांग नहीं मानी गयी कि मुख्यमंत्री अपनी यात्रा में ठहरकर किसानों की नहरी पानी और समर्थन मूल्य पर खरीद से संबंधित समस्या को सुन लें इसके बजाय उन्हें बर्बरतापूर्ण तरीके से खदेड़ा गया है। यह सरकार बुरी तरह से बौखला गयी है और घबराहट में अन्नदाता पर लाठियां बरसा रही है इस कृत्य के लिए प्रदेश का किसान इस सरकार को कभी माफ़ नहीं करेगा।