25 Aug 2020
Ashok Gehlot Ashok Gehlot Shale Mohammad Minority Minister @fazl e haq #राजस्थान_मदरसा_बोर्ड राजस्थान मदरसा बोर्ड को वैधानिक दर्जा देने पर आदरणीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री सालेह मोहम्मद साहब का तहेदिल से शुक्रिया। मेरी आप दोनों से गुजारिश है की अब जल्द से जल्द पूर्व मदरसा बोर्ड चेयरमेन जनाब मौलाना मोहममद फ़ज़्ल ए हक़ साहब को मदरसा बोर्ड चेयरमेन बना कर दोबारा मदरसों,मदरसा कमेटियों ओर पैरा टीचर्स में जान डालने का काम करें । अब मदरसा बोर्ड ही के ज़रिए ▪️ गुणवत्तापूर्ण मदरसा शिक्षा के लिए नियम बन सकेंगे, मदरसा बोर्ड स्वतंत्रता पूर्ण पाठ्यक्रम निर्धारण व अन्य कार्य अपने स्तर पर कर सकेगा। ▪️ मदरसा बोर्ड परीक्षाओं का संचालन अपने स्तर पर कर सकेगा। ▪️ बोर्ड में व मदरसों में कर्मचारियों की नियुक्ति, व उनके वेतन भत्ते निर्धारण बोर्ड द्वारा हो सकेगा। ▪️ पैराटीचर्स को फायदा मिलेगा। ▪️ राजस्थान मदरसा बोर्ड कमेटी व संचालन संबन्धी नियम कायदे तय होकर अधिकार मिले। म्हे थांका, थे माका मोहसिन रशीद टोंक 998 22 22 22 5