Back To Profile
10 Nov 2016
10-11-2016 आज हम पूर्व मंत्री श्री जगमाल सिंह जी के निवास पर उनका हाल जानने पहुचे और उनके स्वास्थ की जानकारी ली और साथ ही उनके सुपुत्र श्री भारत यादव जी के जिला यादव महासभा के अध्यक्ष बनने पर उनको बधाई भी दी । मेरे साथ में जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली जी,कृष्णमुरारी गंगावत जी,अशोक दीक्षित जी,पुष्पा गुप्ता जी,अजीत यादव जी,आर एस खोला जी,ललित यादव जी,रणजीत यादव जी व इम्तियाज जी आदि थे।