Back To Profile
18 Jun 2018
वर्ल्ड ग्लोबल फिन्डेक्स की रिपोर्ट मोदी सरकार की बहुप्रचारित प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) का सूरतेहाल बयान करती है। योजना को अगस्त में चार वर्ष पूर्ण हो जाएंगे लेकिन अभी तक आधे जनधन खाते निष्क्रिय पड़े हैं। सरकार ने जिस योजना को एक मिशन की तरह चलाया, उसकी वास्तविक स्थिति यह है की आधे खाते बिना किसी फाइनेंशियल ट्रांसेक्शन के इनेक्टिव पड़े हैं.... जोकि जनधन योजना की असफलता का प्रमाण है।