Back To Profile
29 Mar 2018
#राजस्थानदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। राजस्थान का इतिहास गौरवशाली रहा है जिस पर हर प्रदेशवासी को गर्व है। मातृ भूमि की रक्षा एवं परम्पराओं तथा संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखने में यहां के लोगों ने सदैव पहल की है। राजस्थान की कला, साहित्य और सांस्कृतिक पृष्ठ भूमि विश्व में अपनी अलग पहचान रखती है। राजस्थान का सर्वांगीण विकास के लिए हम मिलजुल कर लोक कल्याण में अपनी सक्रिय भागीदारी दें | #rajasthandiwas #bhawarsinghbhati — with Suresh Puniya Bishnoi Ghattu.