NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    16 Jan 2019

    Many congratulations and best wishes to Dr. CP Joshi ji on being elected as the Speaker of the15th #Rajasthan Vidhansabha.. श्री सीपी जोशी को सर्वसम्मति से पंद्रहवीं विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई। श्री जोशी को विधायक, सांसद, मंत्री और केन्द्रीय मंत्री के रूप में कार्य करने का 38 साल का लम्बा अनुभव रहा है। अपनी योग्यता, कुुशलता, ज्ञान, निर्णय लेने की क्षमता तथा व्यापक संसदीय अनुभव से वे इस सदन की गरिमा को और बढ़ाएंगे। आशा है कि वे अध्यक्ष के रूप में सत्ता पक्ष, प्रतिपक्ष तथा निर्दलीय सहित सभी सदस्यों की बात सुनकर उचित एवं निष्पक्ष निर्णय करेंगे और उनका कार्यकाल सदन संचालन की गौरवशाली परम्पराओं को और अधिक समृद्ध और सशक्त बनाने वाला साबित होगा।