03 Aug 2019
*सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मे मेरे द्वारा राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. के माध्यम से *Sc, St, सफाई कर्मी, दिव्यांगजन एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)* के व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध कराने का पोर्टल आज से ऑनलाइन किया गया। अब पोर्टल की शुरुआत के बाद पात्र व्यक्ति *रियायती दर पर ऋण* के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे जिससे पारदर्शिता के साथ आम जन को योजना का लाभ उठाने में सहूलियत व राहत मिलेगी। योजना के तहत सफाई कर्मी व दिव्यांगजन के लिए कोई ऊपरी आय की लिमिटेशन नही है *ब्याज की दर भी न्यूनतम है। 60 साल से कम उम्र के किसी भी श्रेणी के दिव्यांगजन* उक्त योजना के पात्र हैं। पूर्व में भी छात्रवृति आवेदनों को सुगम बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए थे फ़सलवरूप प्रदेश भर के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के वर्षों से चल रहे पेचीदे व कठिन प्रोसेस से राहत मिल पाई थी जिसकी प्रदेश भर में सराहना हुई।