29 Jul 2017
प्रदेश में महिला मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के विधानसभा में सड़क पर हुई डिलीवरी से सरकारी व्यवस्थाओं की खुली पोल,जननी सुरक्षा योजना में हो रहा है भारी घोटाला-खाचरियावास जयपुरिया हॉस्पिटल में डॉक्टर और चिकित्साकर्मियों द्वारा डिलीवरी के लिए पहुँची महिला को अस्पताल में भर्ती न करके ,वापिस रवाना कर देने पर महिला की सड़क पर ही डिलीवरी हो गई यह प्रदेश की महिला मुख्यमंत्री के लिए शर्म की बात है | राज्य सरकार की चिकित्सा व्यवस्थाओंको लेकर इस घटना से सरकार के सभी दावे फैल हो गए और सरकार का असली काला चेहरा सामने आ गया है | अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र झालवाड़-बारां में एक बच्चे की मृत्यु हो जाने पर ,एम्बुलेंस के अभाव में पिता अपने बच्चे को सात किलोमीटर तक पैदल ही लेकर जाने पर मजबूर होगया | पूरे प्रदेश में इस प्रकार की घटनाएं रोज़ घट रही है लेकिन सरकार के नेता इन अव्यवस्थाओ को खत्म करने के बजाय यदि कहीं कोई ग़लत घटना घटती है तो उसपर पर्दा डालकर अपनी सरकार के बचाव में लग जाते है जबकि ऐसे मामलों में जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए ,जिससे भविष्य में किसी भी अस्पताल में महिला और मरीजों के साथ दुर्व्यवहार बंद हो तथा जननी सुरक्षा योजना में होने वाला भ्रष्टाचार समाप्त हो सके | खाचरियावास ने कहा - जननी सुरक्षा योजना के तहत यदि कोई महिला गर्भवती है तो उसके लेने के लिए एम्बुलेंस जाएगी यदि महिला प्राइवेट वाहन से आती है तो उसे आने जाने का किराया मिलेगा ,उसकी दवाईया ,इलाज़ सभी फ्री मे सुरक्षा योजना के तहत किया जाता है | लेकिन सड़क पर डिलीवरी होने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश जननी सुरक्षा योजना में चिकित्सा विभाग में राज्य सरकार की मिलीभगत से बड़ा घोटाला हो रहा है | यदि सरकार ने इस मामले पे तुरंत कार्यवाही नही की तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं रहेगी