30 Mar 2019
टोंक सवाईमाधोपुर से कांग्रेस उम्मीदवार नमोनारायण जी आज गंगापुर सिटी में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली में जनता की समस्याओं को सुना और परिवर्तन लहर को अपना आशीष प्रदान करने का अनुरोध किया। में लोगों के उमड़े जन सैलाब का आभार व्यक्त कर उनसे कांग्रेस को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। साथ मे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवचरण बैरवा ,पूर्व विधायक दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश शर्मा ग्रामीण,,शहरी ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद कटारिया दीपक नरुका गंगाप्रसाद गुप्ता नरेश मीना मोहचा,,गंगापुर सिटी प्रधान गायत्री मीना इस्माइल खान अनवार काज़ी, हंसराज गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।