13 Dec 2017
भारत माँ के वीर जवानों ने अपना फर्ज निभाया मिट गए देश की खातिर जो अमर वीर बलिदानी हिन्दुस्तान ना भूल सकेगा उनकी शहादत की अमिट कहानी।उन सभी अमर वीर बलिदानी भारत माँ के सपूतों को कोटि-कोटि वन्दन।16 साल पहले 13 दिसंबर,2001 की वो तारीख़ भारतीय लोकतंत्र को थर्रा देने के लिए आई थी. इसी दिन जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था।आज इस दिल दहलाने वाले हमले को 16 साल हो चुके है. इस आतंकी हमले में संसद भवन के गार्ड, दिल्ली पुलिस के जवानों समेत 9 लोग शहीद हुए थे. सफेद एम्बेसडर कार में आये पाँच आतंकवादियों ने 45 मिनट में लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर गोलियो से छलनी करके पूरे हिन्दुस्तान को झकझोर दिया था।जय हिंद जय भारत।