25 Jul 2020
आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से #SpeakUpForDemocracy चलाया जा रहा है, जिस तरह बीजेपी द्वारा #लोकतंत्र की हत्या की जा रही है उसके लिए देश मे एक आवाज बुलंद करने के लिए अपने सोशल मीडिया के जरिए जैसे Facebook, Twitter, Instagram, YouTube पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लाइव आकर देश मे हो रही लोकतन्त्र की हत्या के खिलाफ आवाज को बुलंद करे #राजस्थान मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री Govind Singh Dotasra जी के नेतृत्व मे व #कोटपूतली मे राज्यमंत्री श्री #राजेन्द्र_सिंह_यादव जी के नेतृत्व मे अभियान चलाया जाएगा!! सभी कार्यकर्ताओं व आमजन से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा इस अभियान मे भाग ले! #SpeakUpForDemocracy #Today 10:00 am onwards