Back To Profile
18 Feb 2019
राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना के तहत अब तक राज्य की 1200 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में आयोजित किये गए ऋण माफी शिविरों में सहकारी बैंंकों के पात्र 1 लाख 28 हजार 346 किसानों के 521.68 करोड़ रुपये के फसली ऋण को माफ कर उन्हें ऋण माफी प्रमाण-पत्र दिये जा चुके हैं| भीलवाड़ा, पाली, अलवर, नागौर, श्री गंगानगर, चित्तौडगढ़, जयपुर, जोधपुर, झुंझुनूं, जालोर, बूंदी एवं कोटा जिलों के 5-5 हजार से अधिक किसानों को ऋण माफी प्रमाण-पत्र दिए गए है जिनमें से भीलवाड़ा जिले के सर्वाधिक 12 हजार से अधिक किसानों को 42.49 करोड़ रुपये का ऋण माफी लाभ मिला है।