16 May 2020
#Tonk_Curfew #धन्यवाद_पायलट_साहब #धन्यवाद_टोंक_प्रशासन #rsvp_व्यापार_मंडल मेरी टोंक प्रशासन से गुज़ारिश है की टोंक में 3 कोरोना पॉज़िटिव ओर आये है,इस स्तिथी को देखते हुए वापस कर्फ्यू लगाया जाए, ईद हमारा त्योहार है, लेकिन हमें एहसास है की इस समय कोरोना की एहतियात ईद मनाने से ज़्यादा ज़रूरी है, ओर हमारी ईद तब होगी जब हम इस महामारी से जीत जाएंगे और हम नमाज़ जमात के साथ मस्जिदों में पढ़ पाएंगे, तो मेरी टोंक प्रशासन से गुज़ारिश है की दोबारा कर्फ्यू लगाने की सलाह पर ध्यान दें , हम देश हित मे इस बार ईद कर्फ्यू में मनाने को तैयार है ! में प्रशासन का ध्यान इस ओर भी दिलाना चाहता हूँ की मुझे पूरी आशंका है की अगर कपड़े , जूते आदि जो की एक गैर जरूरी सामान है की दुकाने खोली गई , तो कोरोना से लड़ने की अब तक की हमारी मेहनत बेकार चली जाएगी, ओर कोरोना संक्रमण के मामलों में एक तेज़ उछाल आ सकता है, इसलिए प्रशासन सुनिश्चित करे की कपड़े, जूते, आदि की दुकाने अभी ना खुलने दी जाए, क्योंकि इनपे ना जाने के लिए लोगो को मनाना मुश्किल होगा । ओर हा , ऑफ द रिकॉर्ड एक बात , में हैरान हूं की अभी तक कर्फ्यू हटाने के लिए धन्यवाद वाली पोस्ट नज़र नही आयीं भाई नाराज़ हो जाएंगे ना, जल्दी कीजिये