Back To Profile
18 Dec 2017 Rajasthan
चार साल तक जनता की उपेक्षा करने वाली भाजपा सरकार इतना डर गई है कि हक मांगने पर जनता को लाठियाँ खानी पड़ रही है। आखिर यह किस प्रकार का ‘जन-संवाद’ है जहाँ पर आमजन की माँगो से सरकार का कोई सरोकार नहीं है। सिर्फ वोट बटोरने में प्रयासरत भाजपा भूल चुकी है की जनता पाँच साल के कार्यकाल के दौरान हुए कामों की गणना करती है।