08 Aug 2018 Tonk
हमने 26 जुलाई 2018 को नगर परीषद भर्ती घोटाले के विरूध ज्ञापन दिया था ,जिस पर श्री सी एल शर्मा जी ने जांच के आदेश कर ,इन भर्तीयो की जांच कर 7दिन मे कर्यावाही करने का आश्वासन दिया था ,परंतु 10दिन बाद भी कोई कर्यावाही ना होने ओर जांच शुरु ही नही होने के कारण 6 अगस्त को दोबारा मुझे मेरे वाल्मिकी भाइयो के साथ सडक पर उतरना पडा सडक पर बेठ धरना देना पडा, फिर टौंक कलेक्टर ढेनवाल साहब ने मंगलवार तक जांच की रिपोर्ट देने का आश्वासन दिया है, ओर हमने उन्हे साफ तोर पर बता दिया हे की अगर 14 अगस्त तक हमे संतोषजनक उत्तर नही मिलता हे तो 14 अगस्त 2018 से हम अनशन पर बेठगे ओर श्रीमती वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा मे पूरा वाल्मिकी समाज उन्हे काले झंडे दिखा उनका विरोध करेगा । मेरा नगर परीषद टौंक एवं प्रशासन से अनुरोध हे की मेरी ओर मेरे वाल्मिकी भाईयो की किसी से भी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नही हे पर हक़्दारो गरीबो तक उनका हक़ पोह्चाने के लिये अगर मुझे जेल या अस्पताल भी जाना पडा तो मे पीछे नही हटूंगा जब तक वाल्मिकी समाज मेरे साथ हे ।