Back To Profile
#Invitation_to_Ashok_Lahoti_Ji
#निमंत्रण #गंगापुर_सिटी_झगड़ा
इस वीडियो को शेयर कर मेरे बड़े भाई अशोक लाहोटी जी तक पोहचने मे मदद करें, आपकी मेहेरबानी होगी ।
में मेरे बुज़ुर्ग, आदरणीय अशोक लाहोटी जी के दर्द को पूरी तरह समझ सकता हूँ, उनकी जो पीढ़ा है गंगापुर सिटी में हुए झगड़े को लेके वो मुझे उनके वायरल वीडियो में देखने को मिली, ओर इस पीढ़ा को खत्म करने के लिए में उनके साथ हूँ, आइये लाहोटी जी में आपके साथ हु ओर आपको निमंत्रण देता हूँ , ओर मेरे निमंत्रण को कश्मीर वाले मालिक की तरह ना लीजियेगा आप मेरा निमंत्रण स्वीकारें में आपके साथ पूरा सम्मान देते हुए कार्य करूँगा , आपका वीडियो देख उसमे आपके दुख ओर इस देश के लिए हिन्दू मुसलमानो के लिए आपके प्रेम को देख कर यह वीडियो बना कर उपलोड करने से खुद को ना रोक पाया, अपने इस भाई का निमंत्रण स्वीकारें ओर आइये हम इन मुल्क की तस्वीर सवारें ।
म्हे थांका थे माका
मोहसिन रशीद टोंक
998 222 222 5