Back To Profile
Talking to media at Jaipur airport-
वसुंधरा जी का कार्यकाल इतिहास में निकम्मी, नाकारा सरकार और कुशासन के रूप में याद किया जाएगा।
जो हमारी योजना थी उसे कमजोर करना ही इस सरकार की गलती थी। भामाशाह योजना लानी ही नहीं चाहिए थी क्योंकि हमने जब स्कीम लागू की थी तो हमने इसे आंध्रप्रदेश में स्टडी किया था। आँध्रप्रदेश में ऐसी स्कीम चल रही थी भामाशाह की तरह उसमें बहुत बड़े लेवल पर करप्शन था पता ही नहीं पड़ता था की किस स्तर पर कौन इलाज करवा रहा है, कहाँ करवा रहा है और फिर बिल पेश करो उसमें डिफिकल्टी आ रही थी करप्शन की। इन्होने अपनी जिद को पूरा करने के लिए इसे चालू किया।
हमारी हर योजनाओं का नाम बदलना, काम बदलना, कमजोर करना यही काम किया पांच साल तक। इसलिए इस योजना को ये लेकर आए, भामाशाह कार्ड पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए वो भी जांच का विषय है। ये कार्ड बनाया ही क्यों? आधार कार्ड पहले से ही था। शुरू से ही करप्शन की बैल्ट चल चुकी है। मैं तो पहले से ही कह रहा था।
अब नई बात आप बता रहे हो कि 106 करोड़ रूपये बकाया हैं उन्होंने पॉलिसी खत्म कर दी है। हो सकता है वापस पेमेंट कर देंगे ये शुरू भी हो जाएगी। लेकिन अल्टीमेटली इसमें बहुत भारी करप्शन होता है और उस करप्शन को कोई रोक नहीं पाता है, इसलिए बेहद अनफॉर्चुनेट है इनके फैसले। वसुंधराजी की सभी फैसले बहुत अनफॉर्चुनेट रहे हैं। आश्चर्य होता है की गौरव यात्रा के माध्यम से ये लोगों को बताने के लिए जा रहे हैं। जबकि तमाम बड़ी-बड़ी योजनाओं को रिफाईनरी, मैट्रो, ब्रॉडगेज आदि को क्यूँ बंद किया गया ये हमारी समझ से परे है। टोंक में ट्रेन आ रही थी, टोंक और करौली रेलवे से जुड़ रहे थे इनको पूछो दो जिला मुख्यालय जुड़ जाते। मैंने स्वयं ने शिलान्यास किया है। सरमथुरा से गंगापुर सिटी वाया करौली इन्होने रोक दिया क्योंकि वहां नैरो गेज बनी हुई है धौलपुर से सरमथुरा तक कि उसको लेकर के कि तुम्हारे पास हैरिटेज है।