Back To Profile
मुझे बेहद खुशी है कि आज परबतसर में इस रूप में जनसैलाब उमड़ा है नागौर के लोगों का, अजमेर के लोगों का, जयपुर से, टोंक से, भीलवाड़ा से जहां से भी आ सके हैं लोग आए हैं, मैं आप सभी का अपनी ओर से हार्दिक स्वागत करता हूँ। प्रदेश के लोग चुनाव के महत्त्व को अच्छी तरह जानते हैं।
अभी मैं बैठा-बैठा सोच रहा था कहाँ तो महात्मा गांधी ने मुल्क को आजाद करवाया, पंडित नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आज़ाद, उस जमाने में भीमराव अम्बेडकर भी थे संविधान निर्माता... वो ज़माना था जब वोटों का राज दिया गया सबको चाहे अमीर हो या गरीब, महारानी हो या मेहतरानी हो, वोट का अधिकार सभी को होगा ये शुरुआत करने वाली कांग्रेस पार्टी आपके सामने खड़ी है और आप सभी उसके सैनिक हैं।
आजादी मिलते ही गांधीजी ने कहा कि 50 लोग दिल्ली में बैठकर सरकर नहीं चला सकते हैं, आपको सत्ता गाँवों में भेजनी पड़ेगी पंचायती राजके माध्यम से, शहरों में भेजनी पड़ेगी नगर पालिकाओं के माध्यम से। नागौर की पावन धरा पर पंडित नेहरू आए थे, वो ज़माना बलदेव राम मिर्धा का था, नाथूराम निर्धा का था, रामनिवास मिर्धा का था नौजवान थे वे, उस वक्त में पंडित नेहरू ने आ कर के आपके जिले नागौर में 2 अक्टूबर 1959 को गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित कर पंचायतीराज की शुरुआत की। इस रूप में देश चल रहा था। और आज जो लोग शासन कर रहे हैं देश में सिर्फ दो लोग शासन कर रहे हैं मोदी जी और अमित शाह बाकी मंत्री ढोली-घोड़े हुए-हुए हैं, उनकी चलती नहीं, यह वे मन में जानते हैं। पीएमओ (Prime Minister Office) से मंत्री के लिए बुलावा नहीं आता है, बुलावा यह आता है कि सैक्रेट्रीज़ को भेजो। अब आप बताओ मैं जब मुख्यमंत्री हूँ चंद्रभान जी हमारे मंत्री थे मैं सैक्रेटरी को बुलाऊँ सीएमओ के अंदर और चंद्रभान जी वहां बैठे हुए हैं आप सोचो क्या होता होगा..
सिर्फ दो लोग देश पर राज कर रहे हैं, इन्होने तबाही मचा रखी है...तबाही मचा रखी है.. ये लोग घमंड में बोलते हैं, गुस्से में पंडित नेहरू को भी कोसते हैं ये, जिन्होंने 12 साल जेल में काटे, इलाहबाद का आनंद भवन देश को समर्पित कर दिया, जो ताने मार सकते हैं मार रहे हैं लेकिन हम परवाह नहीं करते क्योंकि हम जाने हैं कि ये मुल्क आज़ाद हुआ है वोटों का राज हुआ है ये कांग्रेस की ही देन है। त्याग हुए, बलिदान हुए, कुर्बानी हुई आज़ादी के पहले भी, आज़ादी के बाद में भी। इंदिरा गांधी शहीद हो गईं इस मुल्क को एक रखना है अखंड रखना है, उनका सीना छलनी हो गया वो शहीद हो गयी पर देश को एक और अखंड रखा, राजीव गांधी को बम से उड़ा दिया गया। त्याग करना कांग्रेस जानती है, मोदी जी को पूछो की आपके जो पूर्व नेता बने फिरते थे उन्होंने आज़ादी के जंग में अपनी एक उंगली भी कटाई है क्या?
ये झूंठ बोलकर शासन में आ गए, ब्लैक मनी लेकर आएँगे, 15-15 लाख सबके खाते में डाल देंगे, 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे प्रतिवर्ष, किसानों को उत्पाद का पूरा मूल्य मिलेगा, आमदनी दोगुनी कर देंगे, मैंडेट मिला हुआ है 2019 तक का बातें करते हैं 2022 तक की! कहते हैं 2022 तक नया भारत बना देंगे। इतना असत्य बोलने वाले नेताओं को मैंने कभी नहीं देखा।
आज पूरे मुल्क के किसान दुखी हैं, युवा दुखी है, रोजगार नहीं मिल पा रहा है, वो भटक रहा है नौकरी के लिए, शेड्यूल कास्ट के लोग दुखी हैं, आदिवासी दुखी हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, कौनसा वर्ग इनसे खुश है?
ये महिलाएं बैठी हुई हैं ये अपने पति से छिपा करके हजार, पांच हजार, दस हजार रखती थीं की अडिये-बड़िये काम आएगा, मोदी जी ने उनको भी नहीं छोड़ा पूरे देश को लाइन में लगा दिया। नोटबंदी से कितने लोगों की जान गयी है। क्या मोदी जी को अधिकार है इस प्रकार के फैसले करने का? अब जाकर यह सामने आया है कि लगभग पूरा पैसा वापस आ गया.. नोटबंदी से न आतंकवाद खत्म हुआ, न काला धन वापस आया, नोटबंदी पूरी तरह फेल हो गयी।
कल अमित शाह जी जयपुर आए थे, इतने निम्न स्तर पर बोलकर गए कि कोई कल्पना नहीं कर सकता, सत्ता वाली पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्षी पार्टियों के लिए जो शब्द काम में लिए आपने पढ़ा होगा। अभी हमने भारत बंद किया, आपके आशीर्वाद से वो इतना कामयाब रहा उसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई-धन्यवाद देना चाहूँगा, उसकी कामयाबी से अमित शाह जी घबरा रहे थे, क्या-क्या बोलकर गए, कि 2019 का चुनाव जीतेंगे तो 50 साल तक राज हम ही करेंगे तो मैंने कहा मीडिया वालों को कि यही आरोप हम लगाते हैं कि इनका लोकतंत्र में यकीन नहीं है, ये फासिस्ट लोग हैं, ये संविधान को कमजोर करना चाहते हैं, तोड़ना चाहते हैं, ख़तम करना चाहते हैं, 50 साल की बात कौन कर सकता है... आप जनता बैठी हुई हो आप वोट देकर तय करते हो तब जाकर कुर्सी पर बैठता है आदमी। इसलिए मान सम्मान किसका है-मतदाताओं का है। आज हम लोग चाहे मंत्री बनो-मुख्यमंत्री बनो-प्रधानमंत्री बनो गरीब के पैरों छूने होते हैं चाहे वो किसी भी वर्ग का हो कि आप आशीर्वाद दो। इस वोट की कितनी बड़ी कीमत है, इस वोट ने आपको मान-सम्मान दिलाया है और उसे कायम रखा है। जब ये 50 साल की बात करते हैं कि हम 50 साल तक राज करेंगे तो इनकी मंशा देश को बर्बाद करने की है इनकी सोच शुरू से यही रही है कि संविधान जाए भाड़ में हमें तो देश पर जबरदस्ती राज करना है तो कौन आपका मान करेगा, कौन सम्मान करेगा कौन वोट भी मांगने आएगा। अभी तो बीजेपी भी आती है, कांग्रेस भी आती है, राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियां हैं वे भी आती हैं। ये 50 साल की बात करके जनभावनाओं को कुचलना चाहते हैं यह मैं जनता को निवेदन कर रहा हूँ।
असेम्ब्ली के चुनाव पहले आ रहे हैं। वसुंधरा जी ने जो धोखा दिया है वो जगजाहिर है, पूरा प्रदेश जानता है। आपने उनको 163 सीटें दीं , हम कामयाब नहीं हो पाए। हमारी गलती नहीं थी, हमने खूब काम किया, दवाइयां निशुल्क दीं, टैस्ट फ्री कर दिए, पशुओं की दवाएं फ्री कर दीं वो तो वोट भी नहीं देता है, 10 लाख मकान बनाकर दिए गरीबों को, पेंशन दी, बच्चों को लैपटॉप दिया, महिलाओं की स्कीम अलग-बुजुर्गों की अलग सब स्कीम्स बनाईं।
राज बदलता रहता है, उसकी हम निंदा नहीं करते हैं, क्योंकि हमारा लोकतंत्र में यकीन है। इन लोगों ने जो हरकत कि है सरकार बनने के बाद वसुंधरा जी साढ़े चार साल तक किसी से मिली नहीं। आज तक के इतिहास में दोनों कार्यकाल में एक भी बार किसी जगह सर्किट हाउस में भी नहीं रुकी हैं, इतना अहम् और घमंड लोकतंत्र में कभी चलता नहीं है। इसलिए जनता ने इन्हें पहले भी सबक सिखाया 2008 में जब सीपी जोशी जी अध्यक्ष थे अब भी इनको सबक सिखाएगी जनता और इन्हें मालूम पड़ जाएगा विश्वासघात क्या चीज होती है। अब जा-जा करके झूंठे वादे कर रही हैं, कांग्रेस को कोस रही हैं, झूंठे आरोप लगा रही हैं मैं इनको पूछना चाहूँगा अपनी उपलब्धि बताओ आप, कि आपने किया क्या है।
पानी की स्कीमें हम लेकर आए, इंदिरा गांधी कैनाल फर्स्ट फेज़, सैकंड फेज़ और श्रेय ये लेते हैं...! पानी की स्कीम बनाई किसने, सोनिया गांधी जी आई थीं शिलान्यास करने के लिए हजारों करोड़ हमने सैंक्शन किया आपके लिए। भाजपा के लोग झूंठ बोलने में माहिर हैं, ये लोगों को गुमराह कर रहे हैं यह आपको समझना पड़ेगा इस चुनाव में आपका संकल्प होना चाहिए की नागौर की तमाम सीटें कांग्रेस की झोली में डालो, यहां से आप यह संकल्प लेकर जाओ, आस-पास के जिले के जो लोग आए हैं आप सभी मजबूत बनें, एक रहें अखंड रहें। ये आरएसएस-बीजेपी के लोग हैं ये, धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं, देश को कमजोर करना चाहते हैं। देश को कांग्रेस ने बचा रखा है, जान की कुर्बानी दे दी। आज राहुल जी के नेतृत्व में पूरे मुल्क में कांग्रेस एकजुट है। मैं आप से अपील करूंगा किसी भी तरह की अफवाह में नहीं आएं, ये बीजेपी वाले पैसे वाले लोग हैं, चुनाव में जीतने के लिए करोड़ों-अरबों खर्च करेंगे। आप खुद्दार लोग हो आप जानते हो कि लोकतंत्र का अर्थ क्या होता है।