NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile
    AICC Press Briefing- तारिक अनवर साहब जो एनसीपी के जनरल सेक्रेटरी रहे हैं उन्होंने आज राहुल जी से मुलाक़ात की और कांग्रेस ज्वाइन करने का फैसला किया मैं अपनी ओर से, एआईसीसी की ओर से उनका हार्दिक स्वागत करता हूँI आप सभी जानते हैं जो हालात देश में बनते जा रहे हैं अभी तो शुरुआत हो रही हैI मानवेन्द्र सिंह जी आए उसके बाद में तारिक अनवर साहब आए हैंI मैंने उस दिन भी कहा था आपको कि देश के अंदर हालात बहुत गंभीर हैंI लोकतंत्र के सामने चुनौती दिख रही है, सुप्रीम कोर्ट के चार जजों को कहना पड़ा ऐसी नौबत इतिहास में कभी नहीं आईI हालात बद से बदतर हो रहे हैंI जैसा आप सभी को मालूम है राहुल जी एक साल से राफेल का मुद्दा उठा रहे थे उसके बाद में घटनाचक्र क्या घूमा है कि सीबीआई जो देश की सबसे क्रेडिबल एजेंसी है उसके डाइरेक्टर को हटाने का फैसला रात को एक बजे कैबिनेट सब कमेटियों ने अपॉइंटमेंट बुलाके करना पड़े देश में, ये देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग आके सत्ता में बैठ गए जिनका लोकतंत्र में कोई यकीन नहीं हैI झूठे वादे किये, चुनाव के पहले बड़ी-बड़ी बातें कीं और तमाम वो वादे चाहे काले धन के हों, चाहे 2 करोड़ रोजगार देने की बात हो, किसान को उपज का डबल मूल्य देने की बात हो पूरी तरह प्रधानमंत्री खुद एक्सपोज़ हो गए और देश के अंदर सिर्फ दो लोग राज कर रहे हैं मोदी जी और अमित शाह जीI मैंने कहा अगर आप 2014 के प्रधानमंत्री जी के भाषण सुन लेंगे और चार साल क्या बोले और जो वादे किये वो देख लेंगे अगर कैम्पेन में वो बातें सामने आएंगी जो सोशल मीडिया में आ भी रही हैं तो कांग्रेस को कैम्पेन करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगीI जनता खुद समझ जाएगी कि ये क्या बोले थे और आज क्या हुआ हैI कांग्रेस देश की सबसे बड़े पार्टी है, जिसका त्याग का, बलिदान का, कुर्बानी का लम्बा इतिहास हैI आज़ादी के पहले का भी और आज़ादी के बाद का भीI इंदिरा जी प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए शहीद हो गईंI राजीव जी बम से उड़ा दिए गए, उस देश के अंदर ये लोग आके बात करते हैं इतने साल में कांग्रेस ने क्या किया.... जिन्होंने आज़ादी की जंग में अपनी एक उंगली भी नहीं कटाईI वो लोग बात करते हैंI महात्मा गांधी को, सरदार पटेल को ले रहे हैंI ये फासिस्ट लोग हैंI मैं इस मौके पर देश के अंदर हमारे तमाम उन लोगों को जो पार्टी छोड़कर किन्हीं कारणों से चले गए हों, कई बार राजनीति में लोकतंत्र में नाराजगी हो जाती है, कई कारण हो जाते हैं, मैं चाहूँगा कि जो देश के हालात हैं उसमें तमाम वो लोग जो सालों कांग्रेस में रहे हैं, जो चले गए थे उनको पुनः वापस कांग्रेस में आना चाहिएI ये मैं उनसे अपील भी करना चाहूँगा, ये हमारे लिए मुबारक मौक़ा है, तारिक अनवर साहब हमारे पुराने मित्र भी हैंI 1980 में साथ-साथ पार्लियामेंट में एंटर हुए थे आज वापस हमारा मिलन हो रहा है मुझे इस बात की ख़ास तौर से बहुत खुशी हैI