Back To Profile
कालीपलटन में चल रहा विवाद हुआ खत्म
दोनो ही समुदाय के लोगों ने एक दूसरे का मिठाई से कराया मुंह मीठा
टोंक – पिछले 4 दिनों से अमन प्रस्त टोंक में आग लगाने की कोशिश की जा रही थी तीन बार असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की लेकिन पहले पुलिस की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों पर पानी फेरा और अब दोनों समुदाय के लोगो ने । जी हां पिछले दिनों कालीपलटन में दो समुदायों के बीच हुआ विवाद आज खत्म हो गया दोनो समुदाय के जिम्मेदार लोगों ने भाईचारा बनाए रखने लिए बातचीत की और फिर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर विवाद को खत्म किया ।
दरअसल सोमवार को कोतवाली थाना क्षैत्र के कालीपलटन में कंचे खेलने की बात को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया था विवाद इतना बढा की दोनो पक्ष कई बार आमने सामने आए और एक दूसरे पर पथराव भी किया । बीती रात को भी कुछ लोगों ने फिर से माहौल खराब करने की कोशिश की पुलिस की गाडी पर पथराव किया जिसके बाद खुद पुलिस अधिक्षक प्रीति जैन मौके पर पहुंची और माहौल खराब करने वालों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए ।
लेकिन आज उन लोगो के मंसूबों पर पानी फिर गया जो अपनी राजनीति चमकाने के लिए टोंक शहर की सामाजिक एकता को दाव पर लगा रहे थे। आज हरिजन बस्ती में दोनों ही समुदाय के जिम्मेदार लोगो ने एक बैठक बुलाई बैठक से पहले कांग्रेस के युवा नेता मोहसीन रशीद ने सब को एक जाजम पर लाने के लिए अलग अलग दौर में दोनों पक्षों के लोगों से बात कर मामले को सुलझाने के लिए राजी किया!
जिसके बाद बैठक में पूर्व वक्फ़ बोर्ड सदर मुहम्मद अहमद खां उर्फ भैय्यू भाई, पार्षद हक़ीक़त राय सौदा, राहुल सेलिवान, गुलाब भाई, चमन भाई, मिट्ठू भाई, अजय धामुनीया, इम्तियाज़ खान, हारून रशीद सहित दोनों ही समुदाय के लोगों ने शिरकत की। सभी ने एक ही बात बोली चाहे कुछ भी करना हो टोंक में फिर से अमन लौटे गंगा जामुनी तहज़ीब बनी रहे। फिर क्या था दोनो ही समुदाय के लोगों ने मामले को सुलझाते हुए आपक में ऐका इतेफाक बनाए रखने की बात करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिला कर दिलों में बनी दूरियों को मिटाया ।
Source : http://www.fastkhabar.com/peace-of-peace/