Back To Profile
Talking to media at residence..
जब से मैंने राजनीति शुरू की है तब से ही प्रदेश के लोगों का जो प्यार, स्नेह और आशीर्वाद मिला है वो बेहद अद्भुत है और यही मेरी पूंजी है।
राजनीति में 45 साल के बावजूद भी अपने प्रति जनता के प्यार, मोहब्बत, स्नेह को संजोए हुए हूँ और उसमें मैं कामयाब हुआ हूँ और जनता ने दिल खोलकर मेरे प्रति जो भावना रखी है उसके लिए मैं आज मेरे जन्मदिवस पर जनता का और कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करता हूँ।