Back To Profile
प्रधानमंत्री जी जब गुजरात आए थे तो गुजरात के बॉर्डर पर ही राजस्थान के बाढ़ प्रभावित जिले जालोर, सिरोही, बाड़मेर, पाली स्थित है उसके बावजूद भी प्रधानमंत्री ने उचित नहीं समझा कि गुजरात के साथ-साथ में राजस्थान का दौरा भी कर लेते और जो घोषणाएं गुजरात में उन्होंने की हैं उसी प्रकार की घोषणाएं वो यहां करते ज्यादा बेहतर होता।