NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    01 Aug 2020

    लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री अशोक गहलोत जी द्वारा बजट घोषणा 2020-21 में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्नात्तक व स्नातकोत्तर स्तर पर खोले गए नवीन विषयों का संचालन इसी सत्र में प्रारम्भ करने के ऐतिहासिक फैसलों को साकार करते हुए आज इनकी वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। अब इन नवीन विषयों का संचालन इसी सत्र से आरम्भ कर दिया जायेगा। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद । #स्नात्तक_स्तर_पर_महाविद्यालयों_में_खोले_गए_नवीन_विषय 1. राजकीय महाविद्यालय जमवारामगढ़ में समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, संस्कृत व मनोविज्ञान 2. राजकीय महाविद्यालय शिवगंज में ड्राइंग पैन्टिन्ग, संगीत व होम साइंस 3. राजकीय कन्या महाविद्यालय जैसलमेर में होमसाइंस 4. SBK राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में लोकप्रशासन व संस्कृत #स्नातकोत्तर_स्तर_पर_महाविद्यालयों_में_खोले_गए_नवीन_विषय 1. राजकीय महाविद्यालय राजगढ-लक्ष्मणगढ में भूगोल व हिंदी 2. राजकीय महाविद्यालय थानागाजी में रसायनशास्त्र, राजनीति विज्ञान 3. राजकीय कन्या महाविद्यालय जैसलमेर में हिंदी साहित्य 4. SBK राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में वनस्पतिशास्त्र 5. राजकीय महाविद्यालय ओसियां में रसायनशास्त्र