NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    01 Apr 2022

    जोधपुर शहर में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। इन कार्यों की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में स्टार्ट अप को प्लग एण्ड प्ले की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा 13 करोड़ 05 लाख रूपए की लागत से बनाए जा रहे इन्क्यूबेशन सेंटर का अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया कि सेंटर का सिविल कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा इसके इंटीरियर कार्य के लिए वर्क ऑर्डर जारी किया जा चुका है। साथ ही इस प्रोजेक्ट के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्टार्ट अप से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। बीजेएस के पास आरटीओ फाटक पर जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 75 करोड़ रूपए की लागत से बनाए जा रहे आरओबी निर्माण कार्य का अवलोकन किया। यह कार्य जून, 2023 में पूर्ण होने की संभावना है। उम्मेद उद्यान में जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अमृत योजना में 329.20 लाख की लागत से करवाए गए विकास कार्यों का भी अवलोकन किया। उद्यान में ग्रीन स्पेस, पाथ-वे, खेलकूद उपकरण, विद्युतीकरण, पौधारोपण एवं सड़क निर्माण आदि कार्य किए गए हैं। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मंडोर उद्यान में करवाए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। बजट घोषणा 2019-20 के तहत मंडोर गार्डन में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 13 करोड़ की राशि से सौन्दर्यकरण एवं विकास कार्य करवाये गए हैं। विकास कार्यों के तहत गजीबो एवं हथाई पाइन्ट, दिशा सूचक साईनेज, जॉगिंग ट्रेक, शेड कार्य, सनसेट पॉइन्ट, झूलों की मरम्मत, कच्ची केनाल, मुख्य केनाल, केन्टीन मरम्मत, मुख्य द्वार का निर्माण, सिंचाई सिस्टम, वॉक-वे, कलात्मक खम्भे लगाने, एलईडी व सीसीटी कैमरे, आदि कार्य किए गए हैं। इन पर 7 करोड़ की राशि व्यय हो चुकी है। 8 मील मंडोर बेरी गंगा वन क्षेत्र में बजट घोषणा 2021-22 के तहत 20 करोड़ की लागत से विकसित होने वाले पद्म श्री कैलाश सांखला स्मृति वन का अवलोकन भी किया। करीब 250 हेक्टेयर क्षेत्र में बन रहे इस स्मृति वन में इंटरप्रेटेशन सेन्टर, परिभ्रमण पथ, स्वागत कक्ष, योगा पार्क, हर्बल गार्डन, वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार एवं ग्रीन स्पेस सहित अन्य सुविधाएं विकसित होंगी। चैनपुरा में महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय में चल रहे विकास कार्यों को देखा। यहां 93.17 लाख रूपए से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जोधपुर शहर भ्रमण के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष फोकस करते हुए विभिन्न चिकित्सा संस्थानों की सेवाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। यहां चल रहे विकास कार्यों और सुविधाओं के विस्तार के काम को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। एयरपोर्ट से सीधे ही मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे और यहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। ट्रोमा सेंटर, मल्टी स्टोरी आईसीयू वार्ड, ओपीडी ब्लॉक तथा डाइग्नोस्टिक विंग के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। निरीक्षण एवं अवलोकन के दौरान ओपीडी में मौजूद मरीजों एवं परिजनों ने स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार से जोधपुर के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि मथुरादास माथुर अस्पताल में बजट घोषणा 2019-20 के तहत मल्टी स्टोरी आईसीयू वार्ड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। अब तक स्ट्रक्चर निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है व तृतीय फ्लोर पर फर्निशिंग का कार्य प्रगतिरत है। यह कार्य 30 अप्रैल 2022 तक पूर्ण होने की संभावना है। इसी प्रकार ओपीडी ब्लॉक में 4566 लाख की राशि से विकास कार्य करवाया जा रहा है। यह कार्य अगस्त 2023 तक पूर्ण होने की संभावना है। बजट घोषणा 2021-22 के तहत 14 करोड़ रूपए की लागत से नवीन डायग्नोस्टिक विंग की स्थापना की जा रही है। यह कार्य अगस्त 2023 तक पूर्ण होने की संभावना है। इससे सभी प्रकार की जांच सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। अस्पताल में 4939.65 लाख रूपये की लागत से बन रहे ट्रोमा सेंटर में पार्किंग एवं तीन मंजिला भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। भूजल कार्यालय परिसर में बनने वाले कैंसर सेंटर का भी जायजा लिया। बजट घोषणा 2021-22 के तहत 230 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित होने वाले इस सेंटर का कार्य जुलाई 2023 में पूर्ण हो जाने की संभावना है। निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विकास कार्यों के अवलोकन के उपरान्त सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। आत्मीयता के साथ लोगों से मिले, उनकी समस्याओं को सुना और इनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इससे पहले एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने अगवानी की। इस दौरान जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, राजस्थान पशु विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह सोलंकी, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल, महापौर श्रीमती कुन्ती देवड़ा, विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, श्री महेन्द्र विश्नोई, राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश बोराणा, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगोई, पुलिस महानिरीक्षक श्री पी. रामजी, रीको निदेशक श्री सुनील परिहार, जेडीए आयुक्त डॉ. इन्द्रजीत यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस एवं प्रशासन तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कल प्रातः 9.30 बजे जोधपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगेे।