NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    12 Mar 2022

    मुख्यमंत्री निवास पर बजट घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त करने आए हिण्डोली विधानसभा तथा अन्य क्षेत्रों के लोगों को संबोधित किया। राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास और गांव-गरीब के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। विगत तीन वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित सभी क्षेत्रों में विकास के अभूतपूर्व काम हुए हैं। इस वर्ष के राज्य बजट में भी हर वर्ग को राहत देने के लिए घोषणाएं की गई हैं। विगत तीन वर्षों में हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र को कई सौगातें दी गई हैं। इस क्षेत्र को चंबल से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए परियोजना घोषित की गई है। हमारी पिछली सरकार में आमजन की पीड़ा समझते हुए निशुल्क दवा एवं जांच योजना लागू की गई थी। इस बार हमने लोगों को इलाज के खर्च से चिंतामुक्त करने की दिशा में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है। इस वर्ष के राज्य बजट में इस योजना में बीमा कवरेज 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रूपये कर दिया गया है। किसानों के लिए हमारी सरकार ने वर्ष 2012 तक के कृषि कनेक्शनों की पेंडेंसी खत्म करने का निर्णय किया है। घरेलू बिजली बिलों में अनुदान की घोषणा की है। राज्य कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पूर्व पेंशन योजना जैसा अहम निर्णय किया है। चिरंजीवी योजना से जुड़ी 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। बजट में नए कॉलेज, तहसील, उपतहसील, एसडीओ कार्यालय सहित कई सौगातें दी गई हैं। इन योजनाओं एवं घोषणाओं का लाभ गांव-गरीब तक पहंुचे, इसके लिए सभी अपनी भागीदारी निभाएं। अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं। खेल एवं युवा मामलात तथा सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में विगत तीन वर्षों में हर क्षेत्र में विकास के जितने काम हुए हैं, उतने पहले कभी नहीं हुए। भादरा, माउंट आबू, रानीवाड़ा, जोधपुर, उदयपुरवाटी, माण्डल, लक्ष्मणगढ़, करौली, नागौर सहित प्रदेशभर से आए लोगों, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, मंसूरी समाज, राजस्थान आवासन मण्डल कर्मचारी संघ, जिला दुग्ध उत्पादक संघ टांेक तथा विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने बजट घोषणाओं पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जनअभाव अभियोग समिति के अध्यक्ष श्री पुखराज पाराशर, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के सदस्य श्री भवानी शंकर माली सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।