NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    18 Jul 2019

    #ज़िम्मेदार_कोन? प्रताप नगर , पुराना हज हाउस, सेक्टर 35, सांगानेर , राजस्थान की राजधानी , जयपुर । यहां ज़्यादातर मुस्लिम आबादी है, पिछले 8 महीने से ज़्यादा से यह छोटी सी पुलिया बन के नही चुक रही,ओर सोने पर सुहागा यह कि अब तो इसका काम भी बंद है, की यह आबादी जिसके 90% वोट कोंग्रेस को गए ,वो इस उम्मीद पे 1 साल ओर निकाल देती की चलो काम तो चल रहा है, अब तो उम्मीद भी नही है क्योंकि ठेकेदार जा चुका है , पर इस आबादी के हाल की परवाह किसी को नही, अफसोस इस बात का है कि नगर निगम चुनाव सर पर हैं और अगर हम ऐसे ही मुसलमानो की परेशानियों को अनदेखा करते गए तो किस मुंह से इन लोगो से वोट मांगने जाएंगे, ओर क्यों यह दबे कुचले, बे हिस लोग हमें वोट देंगे , शायद दे देंगे पर कुछ 20 30 परसेंट जज़्बे ओर सेल्फ रेस्पेक्ट वाले वोट तो टूट ही जाएंगे और शायद वही हमारी हार का कारण बनेंगे । यह बेचारे मुसलमान तो हर हाल में अपने आप को ढाल लेते है, हर परेशानी को क़ुबूल कर लेते है, यह पुलिया बन्द है तो 1km का चक्कर लगा के आ जा रहे है और मोटर साइकिल वाले अपनी जान जोखिम में डाल के जैसे तैसे निकल जाते है , पर अगर यहा भी कोई हादसा हुआ तो ज़िम्मेदार कोन होगा, ओर उस दिन से भी हमे डरना चाहिए जिस दिन यह मुसलमान बुज़दिली छोड़ के अपने हक़ के लिए या तो उठ खड़े हो जाएंगे या भाजपा में चले जाएंगे । मेहेरबानी करके जयपुर से जीते हुए विधायक ऐसे कामो पर फिक्र करे जिनसे आम लोगो को रोज़ मर्रा की परेशानी हो रही है , मेरे विधायक कहने से तातपर्य मुस्लिम विधायक नही है, बल्कि हिन्दू विधायक है क्योंकि इस बस्ती ने तो सिर्फ और सिर्फ कोंग्रेस का होने में नाते कोंग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को वोट दिया था जब मुसलमानो का वोट सिर्फ मुसलमान को नही जाता तो काम की ज़िम्मेदारी भी सिर्फ मुसलमान विधायक पर नही है । में टोंक से आता हूं शायद महीने में 2 या 3 बार इस 2 3 बार मे मुझे इतनी परेशानी है तो रोज़ाना आने जाने वाले कितने परेशान होंगे और शायद उनके साथ खडा होने वाला उन्हें रास्ता दिखाने वाला कोई नही है क्योंकि रास्ता दिखाने वाला, हमदर्दी जताने वाले क़ौम के ख़िदमदगार तो इलेक्शन में आते है ना, तो आप फिक्र ना करें इंशाल्लाह में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाके बिना इलेक्शन भी खड़ा हूँ ओर ना कभी मुझे यहां से चुनाव लड़ना और पूरी कोशिश करूंगा कि यह काम जल्द से जल्द हो । क्या आपको नही लगता की हम वो उम्मत है जो लोगो के फायदे के लिए भेजे गए है, ओर इस काम से जितने बुज़ुर्गो ग़रीबो अमीरों औरतो बच्चो लो सुकून मिलेगा उनकी कितनी दुआएं मिलेंगी । खैर यह मेरा सोचना है, इंशाल्लाह इस पुलिया का काम जल्द से जल्द पूरा कराएंगे वरना आप ओर में मिलके खुद परात, फावड़ों से आने जाने लायक रास्ता बना लेंगे । म्हे थांका थे माका मोहसिन रशीद टोंक 9982222225 :-( म्हे थांका